Uttarakhand News

उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन कोरोना वायरस: 52 ठीक हुए और दो की मौत


उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन कोरोना वायरस: 52 ठीक हुए और दो की मौत

उत्तराखंड में रात 9 बजे का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। राज्य में 32 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। यह मामले देहरादून 2, हरिद्वार 24, टिहरी 2 और ऊधमसिंह नगर में 4 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में दो मौत के नए मामले सामने के बाद आंकड़ा 21 पहुंच गया है। राज्य में अब कुल 1724 कोरोना संक्रमण के केस हो चुके हैं।

दो मौत के मामले देहरादून और ऊधमसिंह नगर के हैं। देहरादून में 58 साल की एक महिला की मौत हुई है जबकि ऊधम सिंह नगर जिले में 76 साल की एक महिला की मौत हुई है। दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 1724 मामले

अल्मोड़ा 74,बागेश्वर 40,चमोली 40,चंपावत 48,देहरादून 449,हरिद्वार 200,नैनीताल 334,पौड़ी 53,पिथौरागढ़ 51,रुद्रप्रयाग 42,टिहरी 259,ऊधमसिंहनगर 108 और उत्तरकाशी 26

भारत में कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार शाम 2903 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार चली गई। महाराष्ट्र में भारत में सबसे अधिक 97,648 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 40,698 और दिल्ली में 34,687 मामले हैं। कारोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. इस वायरस के लिए अभी तक कोई टीका विकसित नहीं किया गया है।

To Top