Uttarakhand News

उत्तराखंड के 6 जिलों में सामने आए कोरोना वायरस के नए केस, संख्या 469 पहुंच गई है


उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दोपहर में 38 में मामले सामने आए थे और अब 31 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 469 पहुंच गया है। रात 8 बजे जारी बुलेटिन में 6 जिलों में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हुई है।

रात 8 बजे सामने आए मामले

  • अल्मोड़ा में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए हैं । 2 प्रवासी गुरुग्राम से लौटे थे और 4 महाराष्ट्र से।
  • देहरादून में एक संक्रमित मिला है जो दिल्ली से लौटा था। इससे पहले उसके माता-पिता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
  • ऊधमसिंह नगर में 7 नए केस आए हैं और सभी महाराष्ट्र से लौटे थे।
  • टॉप पर चल रहे नैनीताल में तीन मामले सामने आए हैं और तीनों दिल्ली से लौटे थे।
  • टिहरी में 11 मामले सामने आए हैं और सभी प्रवासियों के लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से कनेक्ट है।
  • पिथौरागढ़ जिले में तीन मामले सामने आए हैं। एक अहमदाबाद से और दो नई दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं।

बुधवार दो बजे बुलेटिन में सामने आए मामले

देहरादून में तीन, हरिद्वार में 6, पौड़ी 13 और टिहरी से 16 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े

बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई. इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई. मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है

To Top