देहरादून: विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले शासन ने 13 आईएएस, चार सचिवालय सेवा और सात पीसीएस अफसरों के दायित्वों में आंशिक तौर पर फेरबदल किया है। कुछ के अधिकारों में कटौती की गई है तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार मिले हैं। उत्तराखंड नौकरशाही में नम्बर दो की हैसियत में पहुंच चुके अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कद और भी बढ़ गया है।
उन्हें प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कौशल विकास एवं सेवायोजन का आतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पंकज पांडेय और चंद्रेश यादव के निलंबन के कारण यह फेर बदल करना पड़ा है। सोमवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, आबकारी, समाज कल्याण, वन एवं पर्यावरण रणवीर सिंह को अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम तथा अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रमुख सचिव मनीषा पंवार जो कि अभी सचिव ग्राम्य विकास, सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्योग महकमे की जिम्मेदार निभा रही हैं को प्रमुख सचिव पंचायती राज तथा आयुक्त ग्राम्य विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव विद्यालयी शिक्षा भूपिन्द्र कौर औलख को सचिव भाषा, जनगणना, सचिव हिंदी अकादमी, संस्कृत शिक्षा निदेशक भाषा संस्थान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सचिव शहरी विकास, सूचना प्राद्यौगिकी, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु को सचिव विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्द्श्यीय वित्त विकास निगम तथा अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम विजय कुमार ढौंढियाल से सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम तथा अध्यक्ष बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम का दायित्व ले लिया गया है।
उन्हें सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाया गया है। सचिव नियोजन तथा सचिव मानवाधिकार आयोग डाक्टर रंजित कुमार सिन्हा को सचिव प्रभारी बायोटेक्नोलॉजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव लोक निर्माण, समाज कल्याण, प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय विकास निगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाक्टर वी षणमुगम से अपर सचिव समाज कल्याण एवं प्रबंध निदेशक का पद ले लिया गया है।
अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मिशन युगल किशोर पंत को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अपर सचिव ग्राम्य विकास और समाज कल्याण राम विलास यादव को प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय विकास निगम का अतिरिक्त कायर्भार दिया गया है।
अपर सचिव उद्यान आशीष जोशी को अपर सचिव गृह का अतिरिक्त कार्यभार, अपर सचिव पेयजल (नमामि गंगे) निदेशक स्जरृल तथा सीईओ प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना डाक्टर राघव लांघर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रभार ले लिया गया है।
विम्मी सचदेवा (आईपीएस) अपर सचिव गृह और निदेशक खेल एवं युवा कल्याण से निदेशक खेल एवं निदेशक युवा कल्याण का पद ले लिया गया है। इसके अतिरिक्त सचिवालय सेवा के चार और सात पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में मामूली परिवर्तन हुए हैं।