Uttarakhand News

उत्तराखंडः छात्रों की शिकायत करना मॉनीटर को पड़ा भारी, बेरहमी से कर डाली पिटाई


देहरादूनः क्लास का मॉनीटर बनना हर छात्र के लिए एक लिए एक गर्व की बात होती है। लेकिन मॉनीटर से कई छात्र-छात्राऐं के अच्छे दोस्त होते हैं। वहीं कई उससे नफरत भी करते हैं। मॉनीटर द्वारा शिकायत करना कभी-कभी खुद मॉनीटर पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ लक्सर के एक स्कूल में। जहां स्कूल टाइम में क्लास छोड़कर भाग रहे छात्रों की शिकायत करना कक्षा के मॉनीटर को भारी पड़ गया। इससे नाराज छात्रों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मॉनीटर को मारपीट कर घायल कर दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is 12-1-1024x626.jpg

बता दें कि लक्सर विकासखंड के मुंडाखेड़ा कलां गांव में राजकीय इंटर कॉलेज स्थित है। कॉलेज कन्हैया लाल पुत्र विजयपाल कक्षा नौ का छात्र है। कन्हैयालाल कक्षा का मॉनीटर है। पिछले कई दिनों से कॉलेज में पढ़ने वाले अकोढ़ा कलां गांव के कुछ छात्र रोजाना कॉलेज की दीवार फांदकर कक्षा से गायब हो जाते थे। इस पर कक्षा के मॉनीटर कन्हैयालाल ने इसकी शिकायत क्लास टीचर से कर दी। इसके बाद नाराज होकर छात्रों ने अपने कुछ बाहर के साथियों को कॉलेज के बाहर बुला लिया। उन्होंने कन्हैया को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

गंभीर हालत में कन्हैया अपने घर पहुंचा। इसके बाद परिवारवाले कन्हैया के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल छात्र को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

To Top