Uttarakhand News

उत्तराखंड: अनिल बलूनी ने 1 माह का वेतन और 1 करोड़ पीएम राहत कोष में दिए


हल्द्वानी: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इस बीमारी ने देश को आर्थिक नुकसान दिया है और इसकी भरपाई हम सभी को मिलकर करनी है। उत्तराखंड में भी राहत के लिए सरकार द्नारा विधायकों को डोनेशन हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि के साथ अपने एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि ये वक्त एक बार फिर खड़े उठने का है। इस राशि का उपयोग उत्तराखंड प्रदेश में कोविड-19 से राहत के कार्यों में खर्च होगा।

Anil baluni donate one crore to corona patient uttarakhand

सांसद बलूनी ने कहा कि इस बीमारी से बचने की एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग व अपने घर में ही रह कर अपना योगदान दे रहे हैं। इस बारे में हमें अधिक से अधिक जागरूकता फैलानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करना है। अगर हम आज ये करने में कामयाब हुए तो इस संकट से उभर सकते हैं। अनिल बलूनी ने अपील की कि सभी घर में रहें, जागरूक रहें, सकारात्मक सोचें। निरंतर हाथ धोने के नियमों का पालन करें। बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।

ये पहला मौका नहीं है कि अनिल बलूनी द्वारा दान किया गया हो। इससे पहले भी इस तरह के कार्यों में वह अपना योगदान दे चुके हैं। काठगोदाम से चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है। सांसद अनिल बलूनी कुछ वक्त पहले कैंसर को मात देकर लौटे हैं और अगर इस तरह का व्यक्ति लोगों के लिए संदेश छोड़े तो वह प्रेरित जरूर करेगा।

To Top