नई दिल्ली: घर में शादी हो तो रिश्तेदार खुशियों में शामिल होते हैं। परिवार की मदद करते है लेकिन उत्तराखण्ड के लक्सर से ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने सभी को चौकाया है। युवती की शादी तोड़ने के लिए रिश्तेदार ने गंदी साजिश रखी। उसके इस कदम ने लड़की और उसके परिवार की बदनामी भी कराई और शादी के माहौल में उन्हें पुलिस के चक्कर काटने में मजबूर होना पड़ा। लड़की का रिश्ता तुड़वाने के लिए के लिए रिश्तेदार ने कुछ आपत्तिजनक पर्चे छपवाकर बंटवा दिए। वो इतने में नहीं रुका है वो लड़की के मंगेतर को पहले से जानता था और उसने यह आपत्तिजनक पर्चे उसकेपास भी पहुंचा दिए।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया तो आरोपी सामने आया। परिवार का मामला होने के कारण मुअज्जिज लोगों की सहमति पर मामले का निपटारा हो गया।
खबर के मुताबिक तहसील क्षेत्र के एक युवक का रिश्ता पिछले दिनों जनपद सहारनपुर की देवबंद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुआ। युवक के ससुराल वालों की पथरी थाना क्षेत्र के सराय गांव में कोई रिश्तेदारी है। सराय गांव का युवक लक्सर क्षेत्र के युवक को अच्छी तरह से जानता है।
सराय के युवक ने रिश्ता तुड़वाने की मंशा से युवती के कुछ आपत्तिजनक पर्चे छपवा लिए तथा उन्हें लक्सर क्षेत्र में बंटवा दिया। युवक ने इन पर्चों को लक्सर क्षेत्र के गांव के पास भी भेज दिया। इस पर लक्सर के युवक ने परिजनों के साथ पहुंचकर मामले की शिकायत की।
पुलिस ने एक्शन लिया तो युवक पर्चों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इंकार करता रहा, लेकिन जब पुलिस द्वारा उसके सामने साक्ष्य प्रस्तुत किया गया तो उसने सब बता दिया। उनसे अपने इस कदम के लिए अपने रिश्तेदारों व पुलिस के सामने माफी भी मांगी।
कोतवाल अमरचंद शर्मा का कहना है कि आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं शिकायतकर्ता ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने की बात कहते हुए उन्होंने आपस में मामले का निपटारा कर लिया है।