Uttarakhand News

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड के ग्रीन जोन में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज


हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। अब राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या 59 पहुंच गई है, हालांकि 37 लोग ठीक भी हुए हैं। नया मामला ऊधमसिंह नगर से सामने आया है जो एक दिन पहले ही ग्रीन जोन में शामिल हुआ है। जिले में कुल 8 मामले सामने आ गए हैं। अपर सचिव स्वास्थ युगल किशोर पंत ने पुष्टि की है कि उक्त पॉजिटिव को किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है।

पीडित को बुधवार को रामपुर बॉर्डर पर पकड़ा गया था। वह महाराष्ट्र का ट्रक चालक है। जो अल्मोड़ा के कोरोना पॉजिटिव निकले युवकों को रामपुर बॉर्डर पर छोड़कर गया था। पुलिस ने बिलासपुर के पास से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। ऊधमसिंह नगर जिले में पिछले कुछ दिन से कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं और यह जिला कैसे ग्रीन जोन लिस्ट में शामिल हुआ इस पर सवाल खड़े किए हैं..फिलहाल इस पर फैसला सरकार को करना है… हम सभी उम्मीद कर सकते हैं कि इस स्थिति से देश जल्दी निकले और सभी कुछ पहले जैसा हो….

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,336 हो गई है। जिसमें 26,167 सक्रिय हैं, 9951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1218 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top