Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार 8814% तेज हुई,हर 90 सेकेंड में सामने आ रहा है एक मरीज


हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना 2000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अप्रैल को शुरुआती दो हफ्तों में उत्तराखंड में 13613 संक्रमित मिले हैं। कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि हर डेढ़ मिनट में एक कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार सामने आ रहे मामले चिंताजनक है।

मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए। कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ रहे हैं और कुंभ मेले का आयोजन चिंता को और बढ़ा रहा है। 15 मार्च 2020 के दिन कोरोना वायरस का पहला मामला उत्तराखंड में सामने आया था। इसके कुछ ही दिन बाद देश में लॉकडाउन के घोषित होने के बाद मामले कंट्रोल में थे लेकिन अब हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के मामलों में 8814% की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि 14 फरवरी से 28 फरवरी तक उत्तराखंड में महज 172 लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं 1 से 15 अप्रैल के बीच का आंकड़ा 15,333 हुआ है। 14 फरवरी से 14 अप्रैल के बीच का ग्रोथ 8814% निकलकर आती है। फरवरी तक यहां हर दिन केवल 30 से 60 के बीच लोग कोरोना संक्रमित मिलते थे। अब ये संख्या बढ़कर 2,000 से 2,500 हो गई है। गुरुवार को राज्य सरकार ने रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि CURFEW लगा दिया है जो शुक्रवार से लागू होगा।

To Top