Uttarakhand News

उत्तराखंड मेें दो छात्रों के बीच हुई खूनी लड़ाई, एक छात्र ने तोड़ा दम


देहरादूनः अकसर देखा गया है कि स्कूल के छात्र छोटी छोटी बातों पर लड़ाई करते हैं। लेकिन यह छोटी लड़ाईयां इतनी ज्यादा बढ़ जाती हैं कि किसी छात्र की जान पर बात बन जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया है। जहां राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई। जिसमें एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में शनिवार की शाम तीन बजे छुट्टी हई। कक्षा नौवीं के छात्रों ने शिक्षकों को बताया कि उनकी कक्षा में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही है। इसके बाद शिक्षक मौके पर पहुंचे तो एक छात्र गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ था। स्कूल प्रशासन ने तुरंत घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। इसके बाद चिकित्सकों ने घायल छात्र को दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर किया। लेकिन देर शाम को दून अस्पताल में घायल छात्र हीरा उर्फ हरि लाल उम्र 13 वर्ष निवासी हडवाडी मोरी, उत्‍तरकाशी की मौत हो गई है।

दोनों छात्र कक्षा नौ के छात्र हैं और दोनों ही छात्र नाबालिग हैं। मामले के बाद मोरी पुलिस में आरोपित नाबालिग छात्र को अपने संरक्षण में ले लिया है। मामसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत

To Top