Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला, एम्स की नर्स कोरोना संक्रमित


उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एक और मामला ऋषिकेश एम्स से सामने आया है। एम्स की एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 60 हो गई है।

हालांकि एक मामला कल देहरादून से सामने जरूर आया था लेकिन संक्रमित दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे थे, हेल्थ डिपार्टमेंट ने उसे बुलेटिन में नहीं दर्शाया ना ही जारी किया था। मरीज के सैंपल की जांच दिल्ली के हॉस्पिटल में हुई थी। यानी वो केस दिल्ली का माना जाएगा।

ऋषिकेश से सामने आ रहे है नर्स के मामले ने सनसनी मचा दी है। एम्स ऋषिकेश से अब तक 5 केस सामने आ चुके हैं। नर्स आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली है और प्रशासन द्वारा इलाकों को सील करने की तैयारी चल रही है।इस नर्स को 26 अप्रैल को मामूली बुखार आया था। इसके बाद उसे आराम की सलाह दी गई थी। जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसका कोविड-19 टेस्ट कराया गया। नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि आज की सुबह नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स की टीम इस मामले में नर्स के संपर्क वाले सभी लोगों की जांच में जुटी है।

उत्तराखंड लगातार कोरोना वायरस मामले सामने आ रहे हैं और अधिकतर ऋषिकेश एम्स से हैं। इस वजह से ऋषिकेश के 20 बीघा इलाके के अलावा एक और कॉलोनी पहले ही सील कर दी गई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 पहुंच चुकी है और 39 मरीज पूरे तरीके से ठीक हो चुके हैं ।

To Top