हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले पिछले तीन दिन से लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले के कालाढूंगी से सामने आया है। जहां एक युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। युवक की पहले जांच के दौरान रामनगर के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
इस मामले की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने पुष्टि की है। रामनगर संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीडी जोशी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है। नैनीताल जिले से 7 मामले, ऊधमसिंह नगर से 4, पौड़ी 1 और देहरादून से 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच राहत भरी खबर टनकपुर से आ रही है। क्वारंटीन में रखे गए 10 जमातियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती एक ट्रेनी आईएफएस की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने ट्रेनी आईएफएस को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।
वहीं आज कोरोना वायरस के खिलाफ जंग और एकता के प्रतीक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए रोशनी करने की अपील की है।