Uttarakhand News

अच्छी खबर, उत्तराखंड में आज फिर कम हुई कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या


उत्तराखंड के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 46 है लेकिन 19 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। आज भी एक मरीज के ठीक होने की पुष्टि हेल्थ डिपार्टमेंट ने बुलेटिन जारी कर दी है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले देहरादून ( 24 मामले) सामने से आए हैं। उसके बाद नैनीताल से 9 और हरिद्वार से 7 मामले…. राज्य में 7 ऐसे जिले हैं… जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अब राज्य के विभिन्न अस्पतालों में केवल 27 कोरोनावायरस के मरीज है जिनका उपचार चल रहा है आज 277 लोगों का कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि अभी 570 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 3260 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं

To Top