हल्द्वानी: बागेश्वर के बास्ती गांव में शादी के खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग काे मामले ने पूरे राज्य में सनसनी फैलाई है। इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई। वहीं मौत का आंकड़ा 4 पहुंच गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हुई खिमुली देवी (60 वर्ष) ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। बता दें कि खिमुली देवी के पति फकीर सिंह (86) भी सुशीला तिवारी अस्पताल में ही भर्ती हैं। खिमुली भी बास्ती के निकट गांव सनगाड़ की रहने वाली थीं, जहां उन्होंने परिवार सहित विवाह समारोह में भोजन किया था।
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के दो लाल, पूरे राज्य में मातम
फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित अन्य लोगों की तबीयत में कुछ सुधार नजर आ रहा है। बेरीनाग में भर्ती दो मरीजों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद मोहन सिंह (65) और मोहिनी देवी (58) को रविवार देर रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए। इसी के साथ अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 46 हो गई है, जबकि घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों से मिलने के लिए मंत्री धन सिंह रावत थोड़ी देर में एसटीएच पहुंचने वाले हैं। सांसद भगत सिंह कोश्यारी भी आ रहे हैं।