नई दिल्ली: भारत कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार(15 अप्रैल) सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक कुल 11,439 मामले सामने आ चुके हैं। देश में अब तक कुल 377 लोगो की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। भारत में कुल 1,305 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। 9,756 लोगों का इलाज जारी है। सबसे ज्यादा मामले अभी तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अभी तक 2,687 मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 मामलों की पुष्टि हुई है।
देश के कई राज्य अभी भी कोरोना वायरस से दूर हैं। कई जिलों से अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं।ये वो जिले हैं जहां पहले कोरोना के मामले सामने आए थे लेकिन बीते 14 दिनों इन जिलों से एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में उत्तराखंड के पौड़ी जिले का नाम भी हैं। वहीं राज्य में 7 ऐसे जिले हैं, जहां अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 37 हो गई है, जबकि 9 लोग ठीक भी हुए हैं।
भारत के 25 जिले, जिन्होंने दी कोरोना वायरस को मात
गोंदिया-महाराष्ट्र
राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर- छत्तीसगढ़
देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू- कर्नाटक
वायनाड और कोट्टायम- केरल
वेस्ट इम्फॉल- मणिपुर
साउथ गोवा-गोवा
राजौरी- जम्मू-कश्मीर
आइजोल वेस्ट-मिजोरम
माहे-पुडुचेरी
एसबीएस नगर-पंजाब
पटना, नालंदा, मुगेर-बिहार
प्रतापगढ़- राजस्थान
पानीपत, रोहतक, सिरसा-हरियाणा
पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड
भद्राद्रि कोट्टागुड़म- तेलंगाना