Uttarakhand News

उत्तराखण्ड घूमने पहुंचा परिवार, हादसे में एक महिला की मौत, पति-बेटा घायल


देहरादून: राज्य में सड़क हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पौड़ी जिले के सतपुली में एक कार के खाई में गिरने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा दो अन्य लोग घायल हैं। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला परिवार श्रीनगर जा रहा था. कोटद्वार से सतपुली होते हुए इन्हें श्रीनगर जाना था ।

खबर के अनुसार साढ़े नौ बजे के आसपास सतपुली में कुल्हाड बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में राजेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा , उम्र 47 वर्ष और उत्तम शर्मा पुत्र राजेश शर्मा उम्र 17 वर्ष घायल हैं। आरती शर्मा पत्नी राजेश शर्मा उम्र 37 वर्ष की हादसे में मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों को कोटद्वार स्थित अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस (Police) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को और घायलों को खाई से निकाला।

एक महीने पहले गांव में दुल्हन बनकर आई और आज बन गई वहां की प्रधान

पंचायत चुनाव नतीजे: 21 साल की प्रत्याशी बनी गांव की मुख्या,गांव से किया वादा

पंचायत चुनाव: आंगनबाढ़ी कार्यकर्ती बनी प्रधान, खेती से बीडीसी सदस्य बनें शेखर पांडे

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव मतगणना: इन क्षेत्रों से सामने आए ग्राम प्रधान के नतीजे

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव नतीजा: मुकाबला टाई, पर्ची ने खोला इस प्रत्याशी का भाग्य

सांसे रोक देने वाला मुकाबला, एक वोट से दो प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

पंचायत चुनाव की मतगणना, सबसे पहले आए नतीजे में ग्राम प्रधान बनें कमल दुर्गापाल

To Top