
हल्द्वानीः पूरे देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के वजह से कई लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं। कई लोग काम के कारण दूसरे राज्य में गए थे और वही फंस गए। तो राज्य के कई लोग दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे हैं। और लॉकडाउन के चलते वहीं फंसे गए हैं। लॉकडाउन के वजह से सभी तरह के ऑफिस बंद हैं। ऐसे में दूसरे राज्य में काम करने वाले लोग अपने घर को वापस आना चाहते है। उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। राज्य के ऐसे लोग जो दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे हैं। या कोई भी अन्य काम करते हैं। और निजी वाहन से जाना चाहते हैं, वह http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass पर आवेदन कर ई-पास बनवा सकते हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने इसके निर्देश जारी किए।

बता दें कि शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून ने कहा कि प्रशासन इस समय लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद में जुटा है। जो भी लोग अन्य राज्य में फंसे हैं, उनको घर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लगातार ई-पास भी जारी किए जा रहे हैं। दूसरे राज्यों में फंसे राज्य के लोग स्मार्ट सिटी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर पास बनवा सकते हैं। वहीं दूसरे राज्य के जितने भी लोग यहां फंसे हैं और अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं, उनको भी उनके राज्य वापस भेजा जा रहा है।

इस तरह करना होगा आवेदनः
ई-पास के लिए आवेदन करने वाले को पहले http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुलने वाले फार्म में नाम, वाहन, फोन नंबर, पता, ई-मेल आईडी आदि भरनी होगी। सत्यापन के बाद ई-पास जारी किया जाएगा।
