Uttarakhand News

पीएम मोदी की ये बात उत्तराखंड के लाखों लोगों को दे गई खुशी, जरूर जानें


हल्द्वानी: देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के धैर्य की सराहना के अलावा ये भी कहा कि हमारा ये प्रयास कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि अगले एक सप्ताह लॉकडाउन को और कठोरता से लागू कराना है।

अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने नहीं आएंगे वहां कुछ राहत दी जा सकती है। उनके इस बात ने उत्तराखंड राज्य के लाखों लोगों को राहत दी है। राज्य के 7 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में चमोली, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़,उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। अगर ये सिलसिला जारी रहता है तो इन जिलों में छूट मिलना तय लग रहा है। वहीं राज्य सरकार ने जिलों के लिए Aग्रेड और B ग्रेड प्लान बनाया हुआ है और 20 अप्रैल को बाद वह लागू किया जाए।

बता दें कि उत्तराखंड में 35 मामले सामने आए हैं और 7 मरीज हॉस्पिटल से डिचार्ज होकर घर चले गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कल पत्रकारों से बात की थी और बताया था कि 2-3 अन्य मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ सकती है। उत्तराखंड के अधिकतर पॉजिटिव मामलों में जमाती कनेक्शन देखने को मिला है। इसके बाद भी जमात से जुड़े लोग घरों में छिपने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य भर में करीब 300 जमातियों को पुलिस ने पकड़ा है, इसमें वह लोग भी शामिल हैं जो खुद पुलिस के पास पहुंचे थे।

उत्तराखंड में पिछले पांच दिन से कोरोने वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ये एक अच्छी खबर है। हमारे कोरोना वॉरियर्स का परिश्रम रंग लाता दिख रहा है। शासन और प्रशासन की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि कोरोना वॉरियर्स की कठोर परिश्रम को सफलता तक पहुंचाने के लिए हमें घरों के अंदर रहना है। राज्य में कुछ क्षेत्रों को कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के डर से सील भी किया गया है।

To Top