Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में आए तीन चैन लूटेरे, रोते-रोते बताया लूट का कारण


हल्द्वानी: पुलिस ने शहर में पिछले दिनों हुई लूट की घटनाओं के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन में एक आरोपी नाबालिग है। पिछले दिनों हुई चैन स्नैचिंग लूटपाट से शहर दहशत में था। पुलिस को आरोपियों के पास से चार पीली धातु सोने की चैन वजन करीब 40 ग्राम कीमत लगभग 140000 व एक मोटरसाइकिल नंबर DL-08SM-5016 प्लैटिना बरामद हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर  धारा 395,411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खडूंरी ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस की टीम संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए थी। इसी क्रम में  जजफार्म इलाके में चैकिंग के दौरान मुखानी थाना क्षेत्र पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान तीन युवकों पर शक हुआ। उन्होंने बाइक (DL-08SM-5016) रोकने को कहा लेकिन तीन भाग निकले। इसके बाद तीनों को  सिंथिया स्कूल के पास पकड़ लिया।

आरोपियों की पहचान इस्लाम पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी इंदिरानगर बनभूलपुरा और एहतेशाम पुत्र मोहम्मद यूसुफ रूप में हुई है। वही तीसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से सोने की चेन बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को अपनी लूट के बारे में बताया। तीनो युवको ने पुलिस को बताया कि भोटिया पड़ाव, जज फॉर्म उदय भवानी रोड और  जज फार्म जोशी कॉलोनी में एक वृद्ध महिला, पोलीशीट और नवाबी रोड में हुई लूट में उनका हाथ है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो कर्ज के तले दबे हुए है और इसी कारण लूट को अंजाम दिया। पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक मामले खंगाल रही है।  बता दे कि शहर में लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने दशहत फैलाई हुई थी। लोग रात के वक्त घर से बाहर निकलने से डर रहे थे।

Join-WhatsApp-Group

 

 

To Top