हरिद्वार: कई बार लोग बिना पूर्ण जानकारी के पुलिस को सूचना दे देते हैं। पुलिस एक्शन लेती है तो मामला कुछ और ही होता है। हरिद्वार में पुलिस को लोगों ने सेक्स रैकेट चलने की सूचना दी। पुलिस ने लॉज में छापा मारा तो पता चला की वहां तीन कपल थे। हालांकि पुलिस ने लॉज का चालान किया क्योंकि उसने अपने रजिस्टर में पूर्ण जानकारी और आईडी के बिना रूम दे दिया था।
खबर के अनुसार हरिद्वार में ऋषिकुल तिराहे के पास एक लॉज में पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने छापा मारा तो वहां उसे तीन प्रेमी जोड़े मिले। इस दौरान पुलिस ने तीनों प्रेमी युगलों को पकड़ लिया। उन्हें मायापुर चौकी में पूछताछ के लिए ले गई और बाद में प्रेमी जोड़ों को छोड़ दिया गया। लॉज स्वामी का पुलिस एक्ट के तहत दस हजार का चालान कर दिया गया।
लॉज मालिक की पैरवी करने पहुंचे एक भाजपा नेता भी पहुंचा। पुलिस के तेवर देखकर उल्टे पांव जाना पड़ा। शहर कोतवाली पुलिस को ऋषिकुल तिराहे के पास बने दो लॉज में सेक्स रेकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी। रविवार को क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक लॉज में सेक्स रेकेट चल रहा है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने लॉज में छापामारी कर अलग-अलग कमरों में ठहरे तीन युगल पकड़ लिए। पुलिस टीम तीनों युगल को मायापुर चौकी ले गई।
पुलिस की पूछताछ पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह कपल हैं। लॉज स्वामी को भी पुलिस ने जमकर खरी खरी सुनाई। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तीन प्रेमी जोड़े मिले थे। उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। हालांकि आईडी न लेने और रजिस्टर में गलत जानकारी दर्ज होने के चलते लॉज मालिक का पुलिस एक्ट के तहत दस हजार का चालान किया गया।