Nainital-Haldwani News

सोमवार रात जोरदार बारिश, राज्य में अलर्ट, इन जगहों पर होगी बर्फबारी


हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में मौसम ने दोबारा करवट ली है। रविवार को विभाग ने मंगलवार को बारिश, बर्फबारी और बुधवार को प्रदेशभर में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। औसा ही हुआ है। सोमवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में लगातार बारिश हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र में हाड़ कंपाने वाली ठंड हो गई। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि सोमवार को नैनीताल जिले में बादल छाए रहे। हल्द्वानी में दिनभर हवा लोगों को परेशान करती रहीय़ दिन में हल्की बूंदाबांदी के बाद रात को तेज बारिश हुई है। अब ठंडी हवाओं से मौसम बेहद सर्द हो गया। पहाड़ी इलाकों में भी रात को पाला पड़ने की वजह से ठंड लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रही है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने ने जानकारी दी कि सात और आठ जनवरी को प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। सात जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि होने के आसार हैं। आठ जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। अगले दो दिन प्रदेशभर में शीत लहर लोगों को परेशान करेगी।दूसरी ओर विभाग ने मसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

देहरादून : 3.8
पंतनगर : 3.6
मुकतेश्वर : -2.2
नई टिहरी : 3.0
उत्तरकाशी : 2.0
मसूरी : 2.0
जोशीमठ : -1
हरिद्वार : 7
अल्मोड़ा : 3
नैनीताल : 3
चंपावत : 3
ऊधमसिंह नगर : 4


To Top