Uttarakhand News

रिलायंस का प्लान तैयार, उत्तराखण्ड के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार


देहरादून: पिछले साल राज्य में हुए इंवेस्टर्स समिट के परिणाम आने लगे हैं। यह उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है जो उन्हें रोजगार देगी। देवभूमि को 4जी के अलावा उसके रोजगार की तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने काम शुरू कर दिया है। बता दें कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 3200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसमें
 4जी कनेक्टिविटी, रिटेल स्टोर, पेट्रोल पंप समेत अन्य बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि इस निवेश से प्रदेश के 11 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। यह निवेश पलायन के लिहाज से भी काफी अहम है। पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार ना होने से पहाड़ी क्षेत्रों से लोगों ने शहर की ओर रुख किया और उत्तराखण्ड के कई गांव खाली हो गए। पिछले कुछ सालों में पलायन व संस्कृति को बचाने के लिए सरकार काम कर रही है। इसके अलावा अक्टूबर 2018 में प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देकर पलायन रोकने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए सरकार ने इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था।
इंवेस्टर्स समिट में दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी ने भी उत्तराखंड में निवेश करने का भरोसा दिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सरकार के साथ 3200 करोड़ के निवेश पर करार किया था। इस निवेश को धरातल में उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले राज्य में टेलीकॉम सेवाओं को मजबूत करने में जोर दिया जा रहा है।
रिलायंस जियो इंफोकॉम के माध्यम से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में 4जी नेटवर्किंग सेवा को मजबूत करने के साथ ही रिलायंस रिटेल कंपनी के माध्यम से प्रदेश में सौ रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इसके अलावा पेट्रोप पंप और अन्य बड़े प्रोजेक्टों में भी रिलाइंस निवेश करने वाला है। सरकार ने टावर लगाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज को आने वाली दिक्कतों के लिए नीति बनाई है, जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से ही टावर की अनुमति मिल सकेगी।
To Top