हल्द्वानी: राजधानी देहरादून में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसकी शादी 29 जून को हुई थी। दूल्हा कांवली रोड इंद्रेशनगर के रहने वाला है और युवती सीमाद्वार की है। बताया जा रहा है कि युवक की तबीयत खराब होने पर उसके सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए तो वह संक्रमित निकला। जांच के लिए सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए थे।
इसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि दुल्हन समेत ससुराल पक्ष के 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा वधु पक्ष के लोगों को भी क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि युवक निरंजनरपुर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करता है। उसके संपर्क में आए चार लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा अन्य संपर्क में आए लोगों की भी खोज हो रही है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में नजर
अल्मोड़ा में 198, बागेश्वर में 93, चमोली 76, चंपावत 61,देहरादून 785,हरिद्वार 337,नैनीताल 548, पौड़ी 154,पिथौरागढ़ 70,रुद्रप्रयाग 66, टिहरी 421,ऊधमसिंह नगर 358 और उत्तरकाशी में 91 मामले दर्ज है।