देहरादून: घर में हुए झगड़े ने मारपीट का रूप ले लिया। मामला रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां सास और बाहू के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने सास का सिर फोड़कर घायल कर दिया। विवाहिता के खिलाफ ससुर ने कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं बहू ने भी ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि युवती की शादी 5 साल पहले गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के युवक से हुई थी।
बहू एक स्कूल में शिक्षिका है। मामला गुरुवार को सामने आया। किसी बात को लेकर सास और बहू आपस में भिड़ गए। आरोप है कि विवाहिता ने मारपीट कर किसी चीज से हमला कर सास का सिर फोड़ दिया। शुक्रवार को विवाहिता के ससुर ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।
ससुराल पक्ष ने पुलिस को बताया कि विवाहिता ने अपने एक परिचित के साथ मिलकर मारपीट की। यह भी बताया कि उस शख्स ने उन्हें धमकी दी है। अपनेऊपर आरोप लगता देख विवाहिता भी कोतवाली पहुंची और ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया। एसएसआई रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।