हल्द्वानी: देश का युवा आगें बढ़ने की बात करता है, जहां भेदभाव का नाम हीं नहीं हो। लेकिन रोजाना कुछ ऐसी खबरे सामने आती हैं जिसका लिंक भेदभाव से होता है। ये घटनाएं बदलते भारत व बदलने की चाहत रखने वाले भारत के लिए किसी रुकावत से कम नही है। ताजा मामला उत्तराखण्ड के लक्सर क्षेत्र के महेश्वरी गांव से हैं। जहां पंचायत की जमीन में एक अनुसूचित जाति के बुजुर्ग के शव का दाह संस्कार करने को लेकर दो पक्षों के बीच हंगामा हो गया। इसके चलते 6 घंटे तक अंतिम संस्कार ही नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व तहसील प्रशासन ने ग्रामीणों को शांत कर शव का अंतिम संस्कार करवाया।