Uttarakhand News

मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता में पहाड़ का रुद्राक्ष अव्वल, जीती 2220 डॉलर की धनराशि


हल्द्वानी: कोई भी क्षेत्र हो उत्तराखण्ड की प्रतिभा कमाल ना करें ऐसा कम ही होता है। नए साल से पहले द्वाराहाट के रुद्राक्ष तिवारी ने यूनिवर्सल कांसेप्ट मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस) की ओर से कंबोडिया की राजधानी फोनमपेन्ह में हुई 24वीं अंतरराष्ट्रीय मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता में ने पहला स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन सात से आठ दिसंबर के बीच हुआ था।

इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। कंबोडिया के शिक्षा, युवा और खेल मंत्री हैंग चुओंन नैरोन और यूसी इंटरनेशनल कार्प के संस्थापक के अलावा प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ. डिनो वोंग ने रुद्राक्ष को  चैंपियंस ट्रॉफी, 2200 डालर (लगभग 1.71 लाख रुपये) नकद प्रदान किए। प्रतियोगिता में 8 मिनट में गणित के 200 सवाल हल करने की चुनौती थी जो रुद्राक्ष ने रिकॉर्ड 7.21 मिनट में कर दिए। रुद्राक्ष ने डढोली आंगनबाड़ी से शिक्षा शुरूकी। वर्तमान में वह कुमाऊं पब्लिक स्कूल (केपीएस) द्वाराहाट में छठी कक्षा के छात्र हैं।

इससे पहले भी रुद्राक्ष ने राज्य का नाम रोशन किया है। पिछले वर्ष मलयेशिया के कजांग में हुई 23वीं अंतरराष्ट्रीय मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता का खिताब भी उनके नाम रहा था। इसके अलावा देहरादून में राज्य स्तरीय एबैकस और मानसिक अंकगणितीय प्रतियोगिता में भी रुद्राक्ष प्रथम स्थान पर रहे थे। 14 अप्रैल 2019 को 11वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जगह मिली थी। 18वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 21-22 जुलाई तक कोलकाता में हुई थी। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए 7500 प्रतिभागियों में रुद्राक्ष ने पहला स्थान प्राप्त कर अपना वर्चस्व कायम रखा। रुद्राक्ष के पिता पंकज तिवारी और माता श्रीमती चंचल तिवारी द्वाराहाट स्थित बीटीकेआईटी में कार्यरत हैं। 

To Top