उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ शहरों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन प्रशासन के इस कदम को राज्य के कुछ हिस्सों में लोगों ने अफवाह बनाने का काम कर दिया। पहले हल्द्वानी और फिर राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगने के संबंध में सोशल मीडिया और व्हाट्सअप में संदेश वायरल होने लगे। इस फर्जी मैसेज में कहा जाने लगा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक उत्तराखंड को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगने वाला है।
इस फर्जी खबर में सीएम त्रिवेंद्र रावत का नाम भी शामिल किया गया। मैसेज मे कहा गया कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है और इसके बाद प्रदेश मे लॉक डाउन लग जायेगा। इस अफवाह की खबर जैसे ही शासन, पुलिस और पत्रकारों को हुई तो Press Information Bureau ने ट्विट कर जानकारी दी कि यह एक अफवाह है। ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। सीएम ने पुलिस को इस संदेश को वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।