देहरादूनः उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में एक 75 वर्षीय माली की मौत हो गई है। शख्स पहले कोरोना पॉजिटिव था और दस जून को अस्पताल ठीक होकर नर्सरी आया था। बताया जा रहा कि माली नर्सरी में ही रहता था।
बता दें कि रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम स्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में रतन बहादुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ अमरजीत सिंह रावत का कहना है कि सुबह माली के साथियों ने सूचना दी थी कि नर्सरी में रहने वाला माली फोन नहीं उठा रहा है। ऐसे में जांच के लिए चीता पुलिस को भेजा गया। उन्होंने भी बाहर से काफी आवाज लगाई, लेकिन माली ने फोन नहीं उठाया।
रतन बहादुर सिक्किम का रहने वाला है। वह मोहकमपुर स्थिति ब्रह्म वाटिका नर्सरी में माली का काम करता था। बता दें कि सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत समेत 22 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्य समेत कई लोगों को इलाज के लिए भेजा गया था। जिन 22 लोगों में कोरोनावायरस ये माली भी था।