उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। आज शाम तक इस लॉकडाउन के लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को कोरोना वायरस के 199 केस सामने आए थे। चार माह के अंतराल में एक दिन में मरीजों की यह दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 29 मई को कोरोना के 216 मामले आए थे। इसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन का फैसला ले सकती है।
सूत्रों की मानें तो सरकार बिल्कुल भी लापरवाही के मूड में नहीं हैं। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते हैं तो लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि, लंबे समय से व्यापारी सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन की मांग कर रहे थे। इससे पहले पलटन बाजार, रुद्रपुर,काशीपुर और बाजपुर में लॉकडाउन लगाया गया है।