Uttarakhand News

उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन तय, कभी भी जारी हो सकता है आदेश


उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन तय, कभी भी जारी हो सकता है आदेश

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। आज शाम तक इस लॉकडाउन के लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को कोरोना वायरस के 199 केस सामने आए थे। चार माह के अंतराल में एक दिन में मरीजों की यह दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 29 मई को कोरोना के 216 मामले आए थे।  इसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन का फैसला ले सकती है।

सूत्रों की मानें तो सरकार बिल्कुल भी लापरवाही के मूड में नहीं हैं। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते हैं तो लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि, लंबे समय से व्यापारी सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन की मांग कर रहे थे। इससे पहले पलटन बाजार, रुद्रपुर,काशीपुर और बाजपुर में लॉकडाउन लगाया गया है।

Join-WhatsApp-Group

अल्मोड़ा में केस- 203 और 198 ठीक हुए
बागेश्वर में केस- 95 और 92 ठीक हुए
चमोली में केस- 81 और 76 ठीक हुए
चंपावत में केस- 73 और 55 ठीक हुए
देहरादून में केस-961 और 722 ठीक हुए
हरिद्वार में केस- 434 और 311 ठीक हुए
नैनीताल में केस- 641 और 458 ठीक हुए
पौड़ी में – 176 और 151 ठीक हुए
पिथौरागढ़ में केस – 77 और 65 ठीक हुए
रुद्रप्रयाग में केस- 67 और 65 ठीक हुए
टिहरी में केस- 447 और 424 ठीक हुए
ऊधमसिंहनगर में केस- 625 और 306 ठीक हुए
उत्तरकाशी में केस- 102 और 83 ठीक हुए

To Top