Uttarakhand News

खुशखबरी:राज्य में BTECH करने वालों को मिलेगी स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन


देहरादून: राज्य में बीटेक में दाखिला लेने वालों युवाओं के लिए अच्छी खबर है।  राजकीय व उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से अंतर्गत आने वाले निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में फ्रेशर विद्यार्थियों में प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पढ़ाई में अव्वल रहना होगा और परिवार की सालाना कमाई 6 लाख से कम होनी होगी तभी वो स्कॉलशिप के दायरे में आ पाएंगे। खबर के अनुसार एआइसीटीई की ओर से अब डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने वाली प्रथम वर्ष की छात्राओं को ‘प्रगति’ स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस स्कालॉशिप की लाभ छात्राओं को भी मिल सकता है। एआइसीटीई देशभर में चार हजार छात्राओं को 30 हजार रुपये ट्यूशन फीस या दो हजार रुपये प्रतिमाह 10 महीने स्कॉलरशिप देगी। यह स्कॉलरशिप यूनेस्कों द्वारा दी जा रही है ताकि इसे छात्राओं के शिक्षा के ग्राफ को बढाया जा सके। इस स्कॉलरशिप का लाभ परिवार से एक छात्रा को मिलेगा। अभ्यर्थी का चयन मेरिट के हिसाब से किया जाएगा। यूटीयू कुलसचिव डॉ. अनिता रावत के मुताबिक इंजीनियरिंग की छात्राओं को प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहिए। यूटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में सैकड़ों छात्राएं इसके लिए पात्र हो सकती हैं। वह एआइसीटीई की अधिकारिक वेबसाइट पर नियमों को पढ़े और उसके अनुसार आवेदन करें।

स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें www.aicteindia.org,www.aicte-pragati-saksham-gov.in विजिट करनी होगी। इस स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर प्रतिभागियों को ऑनलाइन सूचना दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

To Top