Nainital-Haldwani News

डीएम के आदेश पत्र के साथ छेड़खानी, आरोपी का बच पाना मुश्किल


हल्द्वानी: ठंड के वजह से पिछले दिनों राज्य के कई जिलों में डीएम ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया था। छुट्टी के आदेश पत्र के साथ अब छेड़खानी का मामला सामने आ रहा है। मामला ऊधमसिंह नगर जिले का है। स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया। मामला संज्ञान में संज्ञान में आने पर डीएम ने तुरंत एक्शन लिया है। उन्होंने एसएसपी को मामले की जांच कर फर्जी आदेश वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है। शरारती तत्व की हरकत से स्कूलों के साथ ही बच्चों और अभिभावकों में भ्रम की स्थिति रही।

खबर के अनुसार रविवार शाम किसी ने व्हाट्सएप ग्रुपों में शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित होने का फर्जी आदेश वायरल कर दिया। इसमें एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल की ओर से शीतलहर के चलते 18 दिसंबर को अवकाश घोषित करने के आदेश दिया था। किसी ने उस कॉपी के साथ छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया।

आदेश की कॉपी में दर्ज 19 तारीख को 30 कर दिया गया। पुराने आदेश में दर्ज कक्षा 0 से आठ में छेड़छाड़ कर एक से 12 कर दिया गया। 19 तारीख के आदेश में छेड़छाड़ कर 30 दिसंबर किया गया है।

इस मामले पर एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि 19 तारीख को छुट्टी के संबंध में जो आदेश जारी किए था उसकी कॉपी में छेड़छाड़ की गई है। किसी ने 19 की जगह 30 तारीख कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि फर्जी आदेश बनाकर वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी को मामले की जांच कर सोशल मीडिया में फर्जी आदेश वायरल करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

To Top