देहरादून: कुछ देर पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अध्यक्षता में देहरादून सचिवालय में कैबिनेट की बैठक खत्म हुई है। इस बैठक मे पांच प्रस्तावों को लाया गया था। पांच प्रस्तावों को लाया गया। यह तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की दूसरी बैठक थी। बता दें कि 9 मार्च को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला था।
गुरुवार को कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों पर एक नजर
कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपये डीपीआर बनाने के लिए जारी कर दिए गए हैं। कैबिनेट भारत सरकार को मेडिकल काँलेज बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजेगी
कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता, इस कार्य को 4 भागों में बांटा गया है।