खटीमा: कोरोना वायरस का पैनिक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संदिग्ध होने की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पीलीभीत जिले के अमरिया तहसील की कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क आए थे। इस खबर के पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सातों संदिग्धों को सरकारी हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया हैं और सभी सैंपल हल्द्वानी जांच के लिए भेज दिए हैं। आज ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खटीमा का रहने वाला परिवार जिस संक्रमित महिला के संपर्क में आया था वह सऊदी अरब से उमराह करके आई थी। यह परिवार उससे मिलने के लिए पीलीभीत गया था। फिलहाल सभी सातों संदिग्धों को खटीमा सरकारी के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में को भर्ती कराया गया है। सैंपल जांच के हल्द्वानी भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अगला एक्शन लिया जाएगा।इस मामले के सामने आने के बाद खटीमा क्षेत्र की स्थानीय पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट पर आ है।