देहरादूनः उत्तराखंड में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलती दिख रही है। पहाड़ी राज्यों में सोमवार को बारिश और हिमपात से मैदानी राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून में रुक-रुक कर बारिश हुई तो बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी हुई। कई पर्यटकों ने एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम के दीदार को अपना रुख किया है।
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल ,हरिद्वार में हुई अंतिम विदाई
#Visuals of fresh snowfall from Tehri in #Uttarakhand pic.twitter.com/cVHkfSHRI6
— ANI (@ANI) February 19, 2019
जिसके बाद मौसम विभाग भी हरकत में आ गया है। और शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं और सैलानियों को सलाह दी है कि वे उच्च हिमालयी क्षेत्र की यात्रा पर न जाएं। सोमवार को सुबह से ही पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के साथ ही देहरादून और हरिद्वार में बादल छाए थे। इसके अलावा चमोली के औली, गोरसो बुग्याल और उत्तरकाशी के हर्षिल में हिमपात शुरू हो गया है।
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी को कश्मीर ने फिर दिया दर्द,पहले घर छीना और अब सुहाग
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में कई जगह हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 20 और 21 फरवरी को 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है। यहां भी सोमवार को हिमपात हुआ। दिल्ली-एनसीआर में देर शाम आठ बजे के बाद कई इलाकों में बारिश हुई।
Himachal Pradesh: Visuals of fresh snowfall from Tikkar area of Nawar valley in Shimla district pic.twitter.com/PWVdoDkbRX
— ANI (@ANI) February 19, 2019