Uttarakhand News

नेक मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं शहर के युवा, राशन और मास्क कराया जा रहा है मुहैया


हल्द्वानी: देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। कोरोना वायरस पूरी देश को रोक देगा किसी ने सोचा नहीं था। ना जाने इस बीमारी ने कितने घरों को दो वक्त की रोटी के लिए बेबस कर दिया है। उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा…. कहते है ना ईश्वर रास्ता निकालकर देता है…. इस मुश्किल वक्त में तमाम ऐसे लोग और संस्थान काम कर रही हैं जो जरूरमंदों को राशन मुहैया करा रही हैं। इस क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी कई युवाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

नेक मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं शहर के युवा, राशन और मास्क कराया जा रहा है मुहैया

पीलीकोठी व बिठोरियां क्षेत्र में समाजसेवी संदीप भोज ने जरूरमंदों को राशन, मास्क और सैनिटाइजर बांटे। इस मौके पर संदीप भोज को कई लोगों ने मदद के लिए संपर्क किया और उन्होंने लोगों के घर से राशन लेकर जरूरमंदों के घर पर पहुंचाया है। वह लोगों को लॉकडाउन के पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को उन्होंने कहा है। इससे प्रशासन के पास सही जानकारी पहुंच पाएगी। संदीप भोज ने कहा कि अभी देश संकट से घिरा हुआ है। हम सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। सबसे ज्यादा जरूरी है बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखना। आप सभी लोग घर के अंदर रहे और सभी को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। संदीप को इस मुहिम में ललित जोशी, स्यात राजेश चंद,विनीत श्रीवास्तव द्वारा पूरा सहयोग मिल रहा है। पूरी टीम अब सैकड़ों लोगों को राशन और मास्क मुहैया करवा चुकी हैं।

To Top