Uttarakhand News

डायबिटीज वाले छात्रों को CBSE का शानदार तोहफा,परीक्षा केंद्र में मिलेगी ये सुविधा


देहरादूनः हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा लाखों घात्र-घात्राएं देते हैं। बोर्ड परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए उत्सुक होते हैं वहीं उनको परीक्षा का काफी दवाब भी रहता है। इस साल सीबीएसई ने डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से ग्रसित छात्र-छात्राओं को एक विशेष छूट दी है। ऐसे छात्रों के अभिभावक परीक्षा केंद्र के पास रह सकेंगे। जरूरत पड़ने पर ऐसे छात्रों को दवाई या कोई खाद्य पदार्थ दिया जा सकेगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर भी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर समेत अन्य बीमारियों के लिए दवाई और इंजेक्शन रखने की व्यवस्था सीबीएसई की ओर से की जाएगी।

बता दें कि सीबीएसई ने सर्कुलर जारी करते हुए विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों का विशेष ध्यान रखने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए सीबीएसई परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर प्राथमिक इलाज से संबंधित सारे इंतजाम किए जाएंगे। जहां डायबिटीज वालें बच्चों के लिए चाकलेट, ग्लूकोज आदि रहेगा, वहीं ब्लड प्रेशर वाले बच्चों के लिए नमक आदि का इंतजाम केंद्र पर रहेगा।

सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों पर डॉक्टर की सुविधा लेने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह का कहना है कि पिछले सालों में परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के बीमार होने के काफी केस आए हैं। ऐसे में सीबीएसई द्वारा किसी बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं। परीक्षा फार्म भरने के समय डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित की जानकारी ली थी। वहीं सीबीएसई का कहना है कि अगर किसी बच्चे की तबियत परीक्षा के बीच बिगड़ती है तो उसे भी पूरी सुविधा दी जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा में चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड (सीडब्ल्यूएसएन) के छात्रों को बेसिक कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति दी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षा के छात्रों को यह अनुमति होगी। लेकिन यह सुविधा उन्हीं छात्रों को मिलेगी जिन्होंने पहले इसके लिए आवेदन किया होगा। बिना पंजीकरण के छात्रों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। सीबीएसई हमेशा से ही बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के हित में काम करते आई है।

ps-newswing.com

To Top