उत्तराखंड के प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसला लिया था। आज दो ट्रेन उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर चली हैं। पहले सूरत से एक ट्रेन ने काठगोदाम के लिए यात्रा शुरू की, वहीं दोपहर 1 बजे पुणे से ट्रेन हरिद्वार के लिए निकली है। गुजरात सूरत से निकली ट्रेन कुछ ही देर में काठगोदाम पहुंचेगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रेन लालकुआं पहुंच गई है। इस ट्रेन में 1200 प्रवासी आ रहे हैं। सभी लॉकडाउन के बाद फंस गए थे। उत्तराखंड सरकार ने प्रवासियों का डाटा जुटाने के लिए लिंक और हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। सामने आया कि 1 लाख 80 हजार प्रवासी उत्तराखंड लौटने चाहते हैं।
काठगोदाम प्रवासियों के पहुंचने हेतु जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यात्रियों के लिए मेडिकल चैकअप, खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। घर भेजने से पहले प्रशासन सभी की स्क्रिनिंग करेगा। डीएम सविन बंसल ने काठगोदाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है। इस ट्रेन में इसमें सबसे ज्यादा 462 हल्द्वानी के लोग हैं। वहीं अल्मोड़ा के 119,बागेश्वर के 291,चंपावत के 6,नैनीताल के 48, रानाखेत के 4 और उधमसिंह नगर के 16 लोग शामिल हैं।