Uttarakhand News

लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड के क्रिकेटरों को इस नियम का पालन करना होगा


हल्द्वानी: उत्तराखंड में उम्र का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बड़ा फैसला लिया है। अब खिलाड़ियों को पंजीकरण के दौरान कंप्यूटराइज्ड जन्मप्रमाण पत्र देना होगा। लॉकडाउन के बाद ये प्रक्रिया शुरू होगी और मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन खिलाड़ियों ने ऐसा किया है उन्हें भी कंप्यूटराइज्ड जन्मप्रमाण पत्र जमा करने होंगे।

इस बारे में सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि बीसीसीआई की इस गाइडलाइन को पिछले वर्ष लागू करने को कहा गया था, लेकिन एसोसिएशन में इसका पालन नहीं हो सका लेकिन अब लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बारे में सीएयू की जिला इकाइयों को भी निर्देश दे दिए गए हैं।

बता दें कि हर साल खिलाड़ियों द्वारा उम्र के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आता है। लंबे वक्त से इस प्रणाली को मजबूत करने के लिए कहा जा रहा था। दूसरे स्टेट से खेलने के लिए युवा खिलाड़ी झूठ का सहारा लेते हैं। उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता मिलने के बाद कुछ खिलाड़ियों पर बैन लगा है। सीएयू द्वारा राज्य में पंजीकरण प्रक्रिया चल रही थी लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे बंद कर दिया गया।

To Top