राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 153 हो गया है। कुछ देर पहले हरिद्वार से दो मामले सामने आए हैं और हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर पुष्टि की है। एक 22 वर्षीय युवक जो मुंबई से पहुंचा था और एक 22 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं। दोनों के सैंपल ऋषिकेश एम्स गए थे। हरिद्वार में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 12 हो गए हैं। इनमें से 7 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में 56 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।
उत्तराखंड के जिलों पर नजर डाले तों- अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 04,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 53,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 12, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 28,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 31 और उत्तरकाशी 7 , टिहरी 6, चमोली 1 और बागेश्वर में 6 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में गुरुवार को 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। उत्तराखंड में अब तक 56 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।
भारत में पिछले 24 घंटे में 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है, जिसमें से 66,330 सक्रिय मामले हैं, 48,534 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है।