देहरादूनः देवभूमि कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। इन सभी के बीच हम आपको उस बेटी के बारे में बताने जा रहे है जिसने समाज व परिवार को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने के लिए और लड़कियों को पढ़ाने के साथ उन्हें आगे बढ़ने व काम करने का मौका देने के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी छोड़ दी। ये कहानी है सुमन रावत की। जिन्होने अपनी सरकार नौकरी की पढ़ाई छोड़ दी और मशरूम गर्ल दिव्या रावत के साथ मशरूम के काम में जुड़ गई।
बता दें कि सुमन रावत कोट कंडारा गाँव चमोली गढ़वाल से है। सुमन रावत ने बी एड की पढ़ाई की है। आज सुमन रावत दिव्या के साथ मशरूम के काम से जुड़ी है और बहुत ही अच्छी तरीके से पूरे भारत से आए लोगों को प्रशिक्षण देती हैं। वहीं मशरूम गर्ल दिव्या रावत कहती हैं कि ‘‘मैं गांव के रिश्ते में सुमन रावत की बूढ़ी यानि दादी लगती हूँ।
दिव्या रावत कहती हैं कि हमारे पास सुविधायें सीमित हैं ऐसे में ख़ुद को आत्मनिर्भर बनाकर दूसरों को भी रोज़गार देना और स्वरोज़गार के लिए तैयार करना हमारा एकमात्र लक्ष्य है।’’ वहीं सुमन के इस फैसले से उनका परिवार काफी गर्व महसूस करता है।
pc- rajyasameeksha