हल्द्वानी- बागेश्वर फ़ूड पोइजनिंग मामले ने पूरे राज्य को सकते में डाल दिया है। गुरुवार को कपकोट ब्लॉक के गडेरा गांव से एक बरात बास्ती गांव के मोहन सिंह के घर गई थी। यह शादी एक दिवसीय थी। बरात देर से पहुंचने के चलते घरातियों (वधू पक्ष के लोग) ने पहले ही भोजन कर लिया। बाद में बरातियों ने भी खाना खाया और बरात वापस भी लौट गई। देर शाम बरातियों तथा घरातियों की तबियत एकाएक बिगड़ने लगी।
रणजी में उत्तराखण्ड का कमाल जारी, जीत का हीरो बना हल्द्वानी का कार्तिक जोशी
फूड प्वाइजिनिंग से बास्ती गांव के दो बच्चों मिनाक्षी पुत्री राजेंद्र सिंह व पीयूष (पांच वर्ष) पुत्र देव सिंह की मौत हो गई हैं। पीयूष की मौत सीएससी बेरीनाग व मिनाक्षी की मौत इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय हुई, जबकि एक बुजुर्ग महिला नंदी देवी (60 साल) निवासी बास्ती की मौत एसटीएच हल्द्वानी में इलाज के दौरान हुई।
क्रिकेट के मैदान से आई खुशखबरी, सीके नायडू में हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने जड़ा शतक
ताजा जानकारी के अनुसार सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बीमार महिला की मौत हुई है। फ़ूड पोइजनिग से कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है। सुशीला तिवारी में 9 गंभीर बीमारों का चल रहा है उपचार। 5 बीमार लोगो को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं मौसम साफ रहने तक गंभीर बीमार लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने अस्पताल में बीमारों का हाल जाना। बेरीनाग,कपकोट, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा है सभी का उपचार।
गुरुवार को थी शादी
अधिकांश लोग पेट दर्द के साथ उल्टी दस्त करने लगे। बरातियों का गांव रोड के करीब होने से उन्हें जल्दी इलाज मिल गया, जबकि घराती रात भर परेशान रहे। शुक्रवार की सुबह ग्राम प्रधान दीपा महरा ने इसकी सूचना सीएमओ को दी। डॉक्टरों की टीम ने लोगों का इलाज शुरू किया।
ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने 111 रनों की जीत के साथ किया आगाज़
मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पांच टीमें गठित की हैं। बीमार लोगों में पूर्व विधायक ललित फर्सवाण भी शामिल हैं। पूर्व विधायक को बागेश्वर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जबकि ग्रामीणों का कांडा, कामेरिदेवी, स्यंकोट आदि जगहों के चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से बीमार छह लेागों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक कंपनी के दही से बने रायते को खाकर लोगों को जान के लाले पड़ गए।
हल्द्वानी लाइव के चैनल को YOUTUBE पर जरूर Subscribe करें
फोटो सौजन्य- दैनिक जागरण