Uttarakhand News

उत्तराखंड में हालात खराब, कोरोना के 3 केस सामने आए, 75 हो गई कुल संख्या


उत्तराखंड में हालात खराब, कोरोना के 3 केस सामने आए, 75 हो गई कुल संख्या

उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने के साथ कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को तीन मामले सामने आए थे और आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है। देर रात तीन अन्य मामले सामने आए हैं और अब राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 75 हो गई है। दून अस्पताल के डिप्टी डॉक्टर एन एस खत्री द्नारा तीन और कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। यह तीनों ही केस देहरादून जिले के हैं। अब राजधानी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 39 गया है। जो मामले सामने आए हैं उनमें एक मरीज महिला है जो कि मसूरी की रहने वाली है और दूसरा संक्रमित मरीज देहरादून के रायपुर का रहने वाला है।

तीसरा संक्रमित मरीज देहरादून के डालनवाला का रहने वाला है। उत्तराखंड में प्रवासियों के पहुंचने के बाद से कोरोना वायरस के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं जो अच्छे संकेत नहीं है। राज्य में पहुंचने वाले सभी प्रवासियों की स्क्रनिंग हो रही है । सबसे ज्यादा चिंता कि बात है पहाड़ी जिलों के लिए जो मेडिकल सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं, वहां कोरोना वायरस से मुकाबला कर पाना काफी मुश्किल रहेगा। फिलहाल उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। शासन और प्रशासन की कोशिश रहनी चाहिए कि इन जिलों को सुरक्षित रखा जाए, उसके लिए अगर उन्हें कोई सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ती है जो जरूर उठाए। मौजूदा हालत में सबसे ज्यादा अपने लोगों की जान बचाने से बड़ा कार्य कुछ नहीं हो सकता है।

Join-WhatsApp-Group

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 39
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01

To Top