
हल्द्वानी: पिछले दो दिन देश के लिए कोरोना वायरस को लेकर अच्छे नहीं गए है। लगातार मामलों में बढ़तोरी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखंड में तीन नए मामले सामने गुरुवार को सामने आए हैं। तीनों मामले ऊधमसिंह नगर जिले से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 9 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि हुई है। पीडितों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है।

राज्य में करीब 681 सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है। गुरुवार को 101 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 74 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। अभी भी 92 रिपोर्ट्स के आने का इंतजार किया जा रहा है। विभाग के अनुसार 121 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। राज्य में 245 तब्लीगी जमात (दिल्ली) में शामिल हुए लोगों को क्वारंटीन में रखा गया हैं ।
3 more persons have tested positive for #COVID19 in Uttarakhand, taking the total number of cases to 10. There are 245 Tablighi Jamaat (Delhi) attendees in institutional quarantine in the state: State Health Department
— ANI (@ANI) April 2, 2020
बता दें कि कोरोना से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात में एक-एक और मध्यप्रदेश में दो की मौत हुई है। कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (423), तमिलनाडु (309) और केरल (286) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कल से अब तक 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2069 हो गई है। वहीं, कोरोना के संक्रमण की वजह देश में कुल 53 मौते हुई हैं।
बता दें कि ये तीनों संक्रमित मरीज हल्द्वानी के हैं। ये तीनों रामपुर जमात में शामिल होकर आए थे। एक दिन पहले रुद्रपुर पुलिस ने इनको पकड़कर 10 अन्य के साथ पंतनगर विवि के क्वारंटीन सेंटर में रखा था। बुधवार को कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण दिखाई देने पर ऊधमसिंह नगर जिला अस्पताल से सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मेडिकल कालेज हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मिला है। बता दें कि पुलिस ने बुधवार को उत्तराखंड की सीमा पार कर रहे 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया था। बताया जा रहा है कि तीन संक्रमित 15 दिनों से राज्य से घूम रहे थे। रुद्रपुर में पुलिस ने इनको पकड़ा था। कुमाऊं में पहली बार कोरोना संक्रमण के तीन मामले ऊधमसिंह नगर में हल्द्वानी के मरीजों में सामने आए हैं ।
