Uttarakhand News

ट्रेन से प्रवासियों को वापस लाने के संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने दिया अपडेट


हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार अपने लोगों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अभी मिशन गुरुग्राम चल रहा है और लगातार प्रवासी घर लौट रहे हैं। सरकार दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें संचालित की है। सरकार ने लिंक और हेल्पलाइन के जरिए डाटा जुटाया है। करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा प्रवासी उत्तराखंड आने चाहते हैं। सरकार की योजना लोगों को ट्रेन से लाने की भी है और सीएम त्रिवेंद्र सरकार द्वारा रेल मंत्री से 12 स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि गुजरात व महाराष्ट्र को सूचना दी गई है कि सूरत, अहमदाबाद व पुणे से लोगों को ट्रेन से लाया जाना है। हमारी रेल मंत्रालय से बात हो चुकी है। संबंधित राज्यों को भी रेल मंत्रालय से बात करनी है। उत्तराखण्ड के लोगों को ट्रेन से लाने में जो भी व्यय आएगा, उसका वहन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया जाएगा। केरल के दो शहरों से भी लगभग 1000 लोगों को लाया जाना है।

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के लोगों को लाने के लिए पुणे से ट्रेन चलेगी। इस खबर की पुष्टि रेलवे ने तो नहीं कि लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में पूरी जानकारी देकर राहत दी।

बता दें कि राज्य सरकार ने दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से हल्द्वानी, चंडीगढ़ से देहरादून, लखनऊ से देहरादून, लखनऊ से हल्द्वानी, जयपुर से देहरादून, जयपुर से हल्द्वानी, मुम्बई से देहरादून, मुम्बई से हल्द्वानी, भोपाल से देहरादून, बैंगलोर से देहरादून और अहमदाबाद से देहरादून के लिए ट्रेन चलाने का अनुरोध रेलमंत्रालय से किया था।सरकार ने ट्रेन से प्रवासियों को लाने की योजना बनाई है और आगे के अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

To Top