देहरादून: उत्तराखंड सरकार इन दिनों एक्शन मोड में हैं। सरकार ने 6 आईपीएस व तीन PCS अधिकारियों के तबादला किया है। सबसे ज्यादा सुर्खियों में राजधानी देहरादून है, जहां एसएसपी निवेदिता कुकरेती को अभिसूचना मुख्यालय पुलिस अधीक्षक के साथ साथ यूपीसीएल के सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी देहरादून के नए एसएसपी अरुण मोहन जोशी होंगे। इसके अलावा हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को कुम्भ के साथ सेनानायक आईआरबी द्वितीय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार का नया एसएसपी विजीलेंस में तैनात सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस को बनाया गया है। जन्मेजय खंडूरी ने साल की शुरुआत में हरिद्वार एसएसपी का पद संभाला था।
वहीं पीपीएस में मणिकांत मिश्र का अपर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस से इसी पद पर सीआईडी देहरादून सेक्टर फेरबदल किया गया है। वहीं सरिता डोभाल को सीआईडी से विजिलेंस में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही हरबंस सिंह को एसडीआरएफ से विजिलेंस यूपीसीएल में नियुक्त किया गया है। बागेश्वर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी बनाया गया है। वहीं क्षेत्रीय हल्द्वानी पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।