Uttarakhand News

करोड़ो के घाटे और देनदारी से उभरने के लिए उत्तराखंड परिवहन का बड़ा कदम!


करोड़ो के घाटे और देनदारी से उभरने के लिए उत्तराखंड परिवहन का बड़ा कदम

देहरादून: कोरोना ने देश की आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। उत्तराखंड के सभी विभाग घाटे से गुजर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम को 174 करोड़ रुपयों का घाटा हुआ। विभाग की तरफ तकरीबन 250 करोड़ की देनदारी है। इस मुश्किल हालात से कैसे निकला जाए इस पर लंबे वक्त से मंथन चल रहा है। घाटे से उभरने के लिए परिवहन निगम ने बड़ा फैसला किया है।

निगम अपनी वह जमीन का इस्तेमाल करेगा जो उपयोग में नहीं है। परिवहन निगम अपनी बस की रिटायरमेंट सीमा बढ़ाएगा। ड्रोन होटल के पास की ज़मीन और वर्कशॉप में इस्तेमाल ना होने वाली जमीनों को एमडीडीए और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पिछले 6 महीने से दूसरे राज्यों के लिए सेवा नहीं दे रही है। इसके अलावा जिलों के लिए बस चल रही है लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए उसमें सख्त नियम है। विभाग लगातार घाटा झेल रहा है।

Join-WhatsApp-Group

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवहन निगम ने सीएनजी पंप के लिए भी ट्रांसपोर्टनगर नगर की ज़मीन लीज पर विचार किया है। इसके अलावा बस का इस्तेमाल कुरियर सेवा में भी किया जा सकता है। यह प्लान कर्मचारी यूनियन द्वारा बनाया गया है। निगम ने प्लान पर उत्सुकता दिखाई है। उनका कहना है कि हमारी कोशिश है कि इस बुरे वक्त में कर्मचारियों की सैलेरी निकले। दूसरे काम में बसों को लगाया जाए तो कुछ सकारात्मक नतीजे आ सकते हैं। यूनियन को उम्मीद है कि उनके प्रपोजल पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन का कहना है कि इस साल घाटा हुआ और उसे कम कैसे किया जाए, इस पर काय् चल रहा है। हमारी कोशिश है कि कर्मचारियों का वेतन निकल सके।


To Top