Uttarakhand News

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छोड़ा सीएम पद, केंद्रीय स्तर की जिम्मेदारी देने के मूड में BJP !


देहरादून:मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भले ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दे दिया हो लेकिन भाजपा ने उनके लिए आगे का प्लान तैयार किया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की ओर से केंद्रीय स्तर पर कोई भूमिका दी जा सकती है। इस बारे में राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में बदलाव हुआ है लेकिन इसे त्रिवेंद्र रावत की प्रशासनिक असफलता के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। उनके भविष्य पर फैसला पार्टी करेगी। उन्होंने इशारों में कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय स्तर पर काम कर चुके हैं। ऐसे में पार्टी ने सोचा है कि उनका केंद्रीय स्तर पर काम करना ज्यादा फायदेमंद होगा।

बता दें कि उत्तराखंड में साल 2022 में चुनाव होने वाले हैं और त्रिवेंद्र सिंह रावत की गिरती लोकप्रियता भाजपा को चुनाव में नुकसान पहुंचा सकती थी। इसे देखते हुए भाजपा ने उनसे इस्तीफा लिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे होने से पहले इस्तीफा दे दिया। उत्तराखंड में केवन एनडी तिवारी ही ऐसे सीएम रहे ते जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था।

Join-WhatsApp-Group

हालांकि इन सभी से दुष्यंत गौतम ने इन बातों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी कुछ सही है। मनमोटाव की खबरें मीडिया में कहा से आई ये बनाने वाली ही जानें। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर सीएम अच्छा काम किया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि राज्य में कोई प्रशासनिक कामकाज न रुके। पूर्व में आरएसएस के प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

To Top