देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस दो मामले सामने आ रहे हैं। एक केस पौड़ी गढ़वाल और एक नैनीताल से सामने आया है। दोनों पीडित प्रवासी बताए जा रहे हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 99 पहुंच गई है।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 17 ,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 3, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 20 और उत्तरकाशी दो और चमोली में एक मामला सामने आया है।
दूसरे राज्यों से लोगों को उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला जरी है। इसके चलते कोरोना वायरस उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पहुंच गया है। कल ही चमोली से पहला मामला सामने आया है। जहां पीडित परिवार के साथ दिल्ली से जिले में पहुंचा था। पिछले 10 दिनों में उत्तराखंड में 35 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक ये है कि पहाड़ी इलाकों में भी कोरोना पहुंच रहा है, जहां मेडिकल व्यवस्थाओं का आभाव पहले से हैं।