उत्तराखंड के देहरादून जिले में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायस से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित में एक नर्सिंग आफिसर हैं, जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में तैनात हैं।
इस बारे में राज्य की महानिदेशक (स्वास्थ्य) डा. अमिता उप्रेती ने जानकारी दी कि रविवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले पॉजिटिव आए हैं। ऋषिकेश स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है।
वह नर्सिंग ऑफिसर यूरोलॉजी विभाग से हैं। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 50 हो गई है। हालांकि अब तक संक्रमित मरीजों में से 26 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालाें से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। राज्य में 9 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं , जहां कोरोना वायरस को रोकने में कामयाबी मिली है। इसे देखते हुए सरकार ने इन जिलों में लॉकडाइन में ढील दी है और वहां अब 11 घंटे के लिए बाजार खोला जा रहा है। राज्य के देहरादून , नैनीताल और हरिद्वार को रेड जोन में शामिल किया गया है।
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में कोरोना वायरस से 824 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं अब तक संक्रमण के 26496 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 5804 लोग ठीक हो गए हैं और 19868 लोगों का इलाज अभी भी जारी है।