Uttarakhand News

उत्तराखंड में हालात खराब, कोरोना के दो मरीज सामने आए, पुलिस ने इलाका सील किया


हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर देहरादून में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से पीडितों की संख्या 46 हो गई है। लगातार बढ़ रहे मामलों ने हेल्थ डिपार्टमेंट की टेंशन बढ़ाई हुई है। ये दोनों ही संक्रमित कल सामने आए दो संक्रमितों के साथ थे। राज्य में देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल को रेड जोन घोषित किया गया है। देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। आज सामने आए मरीज आजाद नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं और पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। खबरों की मानें तो इस इलाके को हॉटस्पॉर्ट घोषित किया जा सकता है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले के हिसाब से कुछ इस प्रकार हैं-

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,265 हो गई है, जिसमें 14,175 सक्रिय हैं, 2547 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 543 लोगों की मौत हो गई है।

To Top