Uttarakhand News

उत्तराखंडः दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे दो युवक, बाइक दीवार से टकराई और हुई मौत

Ad

देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण गाड़ी तेज चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना होता है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा देहरादून से सामने आया है। जहां सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई है।

बता दें कि बाइक अपाचे संख्या यूके 10 ए 2775 सवार दोनों युवकों की हादसे में मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। पुलिस का कहना है कि दोनों दोस्त की पार्टी से लौट रहे थे। मृतक युवकों की पहचान कपिल रावत उम्र 21 वर्ष साल पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी और नरेश रावत उम्र 22 साल पुत्र मंजू रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई।

नरेश रावत टीएसडीसी कॉलेज टिहरी में बीटेक का छात्र था। वहीं कपिल रावत देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पंचायतनामा भर शवों को दून अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं मृतकों के परिवारवालोॆ को सूचना दे दी गयी है। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत

photo source-amar ujala

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top